रोड निर्माण कार्य मे ठेकेदार की लापरवाही के चलते 20 गांवो का आवागमन हुआ बाधित 

गोरेलाल सोनी की खबर…

बालोद(संचार टुडे)। डौंडी से आदमाबाद तक बनाई जा रही पक्की सड़क मार्ग बालोद जिला,दुर्ग संभाग, धमतरी जिला एवं डौंडी ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। उक्त सड़क मार्ग को बनाये जाने की समयावधि समाप्त हो गई है, बावजूद ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को कछुए गति की चाल से बनाया जा रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणजनों को भुगतना पड़ रहा है। डौंडी से महज दो किमी दूर ग्राम उकारी नाला पर निर्माणाधीन पुल निर्माण स्थल से बगल में बनाये गए एप्रोच रोड पर बीती रात हुई बारिश का पानी जाम होकर रोड से ऊपर बह रहा है परिणामस्वरूप इस मार्ग से 20 ग्रामों का आवाजाही बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि उकारी ग्राम के बड़ी नाला पर ठेकेदार ने जो वैकल्पिक रोड बनवाया है उसमें पानी निकासी के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही की गई। जिसके चलते बारिश का पानी जाम होकर रोड ऊपर से बह रहा है। वही मुख्य पुल निर्माण कार्य को बरसात पूर्व अधूरा छोड़कर रखा गया है। ग्रामीणों ने अंदेशा जाहिर किया है कि कही अधिक व लगातार बारिश हो गई तो यह वैकल्पिक रोड को पानी की तेज धार बहाकर भी ले जा सकती है। ऐसी स्तिथि में इस मार्ग पर बड़ी आफत आ जायेगी। ग्रामीणों ने कहा कि पुल- पुलिया निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही को थोड़ी सी बारिश ने खोलकर रख दी है। वही सड़क इंजीनियर सहारे ने कहा कि इसमें सुधार हेतु अभी कम से कम 15 दिन तक कुछ भी नही किया जा सकता।

Related Post