कवर्धा(संचार टुडे)। जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां सड़क हादसे में 5 माह की बच्ची की मौत हो गई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कवर्धा-राजनांदगांव रोड़ स्थित ग्राम भागूटोला में हुई है। सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार कार व ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हुई है।

इसे भी पढ़ें- पहले किया पत्नी को बाहर, फिर वार्ड ब्वॉय ने मरीज को जड़ दिया जोरदार तमाचा, जानें पूरा मामला

कार के भीतर पीछे सीट में मां के गोद से 5 माह की बच्ची दक्षिता पिता पेखराज साहू छिटक कर सामने टकरा गई। इससे उसकी मौत हो गई है। ये लोग कवर्धा के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए आए हुए थे। कवर्धा से वापस अपने घर लोहारा जा रहे है। इसी दौरान ग्राम भागूटोला के पास एक ट्रक के साथ भिड़ंत हो गया। ट्रक चालक व कार में बैठे किसी भी को चोट नहीं आई है। इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में ले लिया है। हादसे के बाद बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Post