Train Cancellation News: रेलवे कामकाज के हिसाब से रायगढ़ सेक्शन में इस सप्ताह महत्वपूर्ण काम होने हैं। भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन में चौथी लाइन की कनेक्टिविटी होगी। खरसिया और रायगढ़ सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन में विद्युतीकरण का काम किया जाएगा। लिहाजा रायगढ़-बिलासपुर और बीआर तथा टाटानगर-इतवारी व टाटानगर-बिलासपुर 10 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी। इसके अलावा कुछ अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा। गोंडवाना एक्सप्रेस भी रायगढ़ नहीं आएगी। यह ट्रेन बिलासपुर तक ही चलेगी।
इसे भी पढ़ें- लिव-इन के सर्टिफिकेट पर ठगे डेढ़ लाख रुपये, स्कूटी पर दूसरे लड़के साथ फरार हुई दुल्हन
Train Cancellation News: मुंबई-हावड़ा रेल लाइन पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी व चौथी रेल लाइन महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है। यह रूट पूरे क्षेत्र को ईस्ट इंडिया से जोड़ता है। इस रूट में नई लाइन का निर्माण किया जा रहा है। रेलवे का दावा है कि इससे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ नई यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा। यात्री ट्रेनों को समय पर चलाया जा सकेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच तीसरी व चौथी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन के भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इन ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलेगी
- 11 से 28 सितंबर तक 08737 रायगढ़ बिलासपुर मेमू स्पेशल।
- 11 से 28 सितंबर तक गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल।
- 11 से 28 सितंबर तक गाड़ी संख्या 08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल।
- 10 से 27 सितंबर तक गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल।
- 10 से 27 सितंबर तक गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 18109 टाटा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस।
- गाड़ी संख्या 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटा एक्सप्रेस।
इसे भी पढ़ें- AICC ने पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया को सौपी बड़ी जिम्मेदारी, पढ़ें पूरी खबर…
स्कूल व सरकारी कर्मचारियों की बढ़ेगी परेशानी
Train Cancellation News: बिलासपुर से लेकर रायगढ़ के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों जांजगीर, कोटमीसोनार, चांपा, बाराद्वार, सक्ती, खरसिया, किरोड़ीमल नगर से लेकर रायगढ़ जिला के आसपास के गांवों के स्कूलों में पदस्थ शिक्षक नियमित रूप से अप डाउन करते हैं। वे सुबह निकलते तो टिटलागढ़ से हैं, जिसकी वजह से किसी किसी दिन को छोड़कर अपने निर्धारित समय पर स्कूल पहुंच जाते हैं, लेकिन लौटते बिलासपुर-रायगढ़ लोकल ट्रेन से हैं। इस ट्रेन के रद्द होने से ऐसे शिक्षकों को वापस लौटने में दिक्कत होंगी। इसके बाद की ट्रेन भी रद्द रहेगी। ऐसे में करीब 19 दिनों तक उन्हें दूसरी व्यवस्था देखनी पड़ेगी। इसी प्रकार सरकारी कार्यालयों से लौटने वालों को भी दिक्कत होगी। इतवारी के रद्द होने पर उनके लिए टिटलागढ़ ही विकल्प रहेगी।
इन ट्रेनों में रिजर्वेशन होगा तो कैंसिल करा दीजिए
- 10, 13, 17 एवं 20 सितंबर को दरभंगा से चलने वाली दरभंगा- – सिकंदराबाद एक्सप्रेस।
- 10, 14, 17 एवं 21 सितंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस।
- 11 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस।
- 12 सितंबर को जबलपुर से चलने वाली जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस।
- 14 एवं 21 सितंबर को संतरागाछी से चलने वाली 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस।
- 16 एवं 23 सितंबर को पुणे से चलने वाली 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस।
- 13 एवं 20 सितंबर को बिलासपुर से चलने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 एवं 22 सितंबर को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 एवं 20 सितंबर को हावड़ा से चलने वाली 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 एवं 22 सितंबर, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।