Train Cancelled List: 4 से 19 अगस्त के बीच 72 ट्रेनें रद्द, 22 का मार्ग बदला, देखें पूरी लिस्ट…

Train Cancelled List cg

Train Cancelled List: नागपुर रेल मंडल के कलमना स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए राजनांदगांव और कमलना के बीच इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान 4 से 19 अगस्त के बीच अप-डाउन मिलाकर 72 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। साथ ही, 22 ट्रेनों काे रास्ता बदलकर चलाया जाएगा। इसके अलावा 5 ट्रेनों को बीच रास्ते में समाप्त किया जाएगा, यानी वे अपने निर्धारित स्टेशन तक नहीं चलेंगी। रेलवे के अनुसार मुंबई, दिल्ली, मध्यप्रदेश, पुणे और हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें ज्यादा रद्द की गईं है। सभी ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में काम चलने के दौरान रद्द रहेंगी।

Read Also-  राजधानी समेत इन जिलों में तेज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

नाइट एक्सप्रेस व पैसेंजर 8 तक नहीं जाएगी किरंदुल
Train Cancelled List:
  नाइट एक्सप्रेस व पैसेंजर 8 अगस्त तक किरंदुल नहीं जाएगी। आंध्रप्रदेश व ओडिशा में हो रही भारी बारिश और नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है। दंतेवाड़ा से किरंदुल तक यात्री रेल सेवा बंद रहेगी। किरंदुल तक चलने वाली नाइट एक्सप्रेस व पैसेंजर दंतेवाड़ा तक चलाई जाएगी। वाल्टेयर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम के. संदीप ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए 8 अगस्त तक दोनों ट्रेनों को दंतेवाड़ा से किरंदुल तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

Read Also-   CM विष्णुदेव साय ने जदगलपुर में किया तीन एसडीएम कार्यालय और दो थाना कार्यालय का लोकार्पण


ये ट्रेनें भी रद्द
Train Cancelled List: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, एलटीटी शालीमार, वंदेभारत, गोंडवाना, राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस समेत 36 ट्रेनें रद्द।

Related Post