Train Cancelled News: त्योहारी सीजन खत्म होते रेलवे ने पटरियों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। बिलासपुर मंडल के अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ने और यार्ड के मोडिफिकेशन का काम 24 से 30 नवंबर तक चलेगा। इस कारण रेलवे ने एक्सप्रेस और पैसेंजर मिलाकर 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रूट बदलकर चलेगी।
इसी तरह कटनी स्थित करकेली रेलवे स्टेशन को भी तीसरी लाइन से जोड़ा जाएगा। यह कार्य 17 से 19 नवंबर के बीच होगा। इसके कारण इस रूट की भी 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे की मानें तो 30 नवंबर तक करीब 38 ट्रेनें अलग-अलग तारीख पर रद्द रहेंगी।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 7 आईएएस अफसरों के प्रभार में हुआ बदलाव, जारी हुआ आदेश
16 गाड़ियों को रेलवे पहले ही कर चुका है रद्द : बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 15 से 19 नवंबर, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 से 20 नवंबर, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 16 से 19 नवंबर, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 17 से 20 नवंबर, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 18 नवंबर, चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर,
दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 17 नवंबर, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 18 नवंबर, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 14 नवंबर, नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 16 नवंबर, चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर, अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 19 नवंबर, चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर, चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल 17 से 19 नवंबर तक रद्द रहेगी।
इसे भी पढ़ें- पत्नी अपने ही सगे भाई से बना रही थी शारीरिक सम्बन्ध, अचानक आ गया पति, फिर…
इन गाड़ियों को किया रद्द…
बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसंबर, बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस 21 से 30 नवंबर, भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 2 दिसंबर, जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 23 से 30 नवंबर, अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 24 नवंबर से 1 दिसंबर, बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 22 से 30 नवंबर, रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर से 1 दिसंबर,
लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 25 और 28 नवंबर, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस 26 और 29 नवंबर, दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 26 और 29 नवंबर, निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 27 एवं 30 नवंबर, दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 24 एवं 26 नवंबर, कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 एवं 27 नवंबर, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 24 नवंबर, अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 25 नवंबर, रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 25, 27 एवं 29 नवंबर,
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सुहागरात मनाए बिना भागी दुल्हन, इस तरह की फर्जी शादी फिर… 4 आरोपी गिरफ्तार
चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल 26, 28 एवं 30 नवंबर, चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 24 से 30 नवंबर, चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल 24 से 30 नवंबर, चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल 26, 28 और 30 नवंबर, अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 26, 28 और 30 नवंबर, कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल 23 से 30 नवंबर, चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल 24 नवंबर से 01 दिसंबर को रद्द रहेगी ।