छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 25 ट्रेनें कैंसिल, 16 से 20 नवंबर तक नहीं चलेंगी ये गाड़ियां

Trains Cancelled in Chhattisgarh
Trains Cancelled in Chhattisgarh

Trains Cancelled in Chhattisgarh: रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बिलासपुर रेल मंडल के करकेली स्टेशन में तीसरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा, जिसके चलते कटनी रूट की गाड़ियां 16 से 20 नवंबर तक नहीं चलेंगी। वहीं 16 से 18 नवंबर तक रायपुर-बिलासपुर के बीच 9 लोकल ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज का काम होगा, जिसके कारण ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इन्हें मिलाकर 25 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं।

पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की जाएगी
रेलवे प्रशासन का कहना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कामों को जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसके तहत रायपुर रेल मंडल के हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज निर्माण के लिए बॉक्स पुशिंग के लिए रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग की जाएगी।

इसे भी पढ़ें-  नया सवेरा जनकल्याण समिति करेगी रायपुर में दिव्यांगों और निर्धनों का सामूहिक विवाह और अलंकरण सम्मान समारोह

बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का काम
Trains Cancelled in Chhattisgarh:  इस रूट पर परिचालन को और भी सुचारू और नई गाड़ियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए बिलासपुर से कटनी के बीच तीसरी लाइन का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत बिलासपुर- कटनी सेक्शन के करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

कटनी सेक्शन पर 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन
दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अनुनपुर-कटनी सेक्शन में कुल 165.52 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम चल रहा है। जिसकी कुल लागत 1680 करोड़ रुपए किया जा रहा है। अब तक इस सेक्शन में 101 .40 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें-  अलर्ट! भीषण आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरेगी, 5 राज्यों में बारिश, 10 राज्यों में कोहरा, पढ़ें IMD का
अपडेट? 

करकेली रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का यह कार्य 17 से 19 नवंबर तक (विभिन्न तिथियों में) किया जाएगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता और गति में तेजी आने का दावा किया जा रहा है। इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलाने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है…

बिलासपुर-कटनी रूट की गाड़ियां कैंसिल

  • 16 से 19 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 से 20 नवंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 15 से 19 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 से 20 नवंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 19 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 19 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 19 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 16 से 19 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 17 से 20 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

रायपुर में 15, 16 और 17 नवंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक
Trains Cancelled in Chhattisgarh:  इस काम के लिए 15, 16 और 17 नवंबर को ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। रेलवे का कहना है कि इस काम के पूरे होते ही सड़क मार्ग के यात्रियों को भी सुविधा होगी और गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। इस वजह से कुछ पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

इसे भी पढ़ें-  रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, सीनियर्स ने छात्रों को पीटा, सिर मुंडवाए… लड़कियों की मांगी फोटो 

बिलासपुर रायपुर रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू रद्द रहेगी।
  • 15 नवंबर को गाड़ी संख्या 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 15 और 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 16 नवंबर को गाड़ी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 17 नवंबर को गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़-रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
  • 18 नवंबर को गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *