CSPDCL में स्थानांतरण नीति की अवहेलना, यूनियन ने सीएम को लिखा पत्र

CG Raipur Latest News

CG Raipur Latest News: रायपुर। छत्तीसगढ़ बिजली वितरण कंपनी में वर्षों से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों को हटाने की मांग को लेकर यूनियन के पदाधिकारी लामबंद हो गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि बिजली कंपनी में स्थानांतरण नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। छोटे अधिकारियों का तबादला तो दो से तीन साल में कर दिया जाता है, लेकिन बड़े अधिकारी वर्षों तक एक ही स्थान पर जमे रहते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी में तीन साल के भीतर सभी अधिकारियों का तबादला करने के नियम हैं, लेकिन अधिकारी इस नियम की अवहेलना कर रहे हैं। छह साल पहले पूर्व प्रबंधक निदेशक केसर हक ने स्थानांतरण नीति का पालन किया था, लेकिन इसके बाद से कंपनी में मनमानी चल रही है।

Read Also-   पति की गला घोंटकर हत्या: मासूम बेटी बनी चश्मदीद, मां का कातिल चेहरा खुद किया बेनकाब 

CG Raipur Latest News:  इसके अलावा, प्रदेशभर में क्रय, निर्माण कार्य और जनरेशन के तहत करोड़ों रुपए की खरीदी का अनुमोदन बिना देखे वित्त विभाग से ही हो रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है। इससे कंपनी को भारी नुकसान हो रहा है। यदि इसकी जांच की जाती है, तो कई बड़ी गड़बड़ियां सामने आ सकती हैं। गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Read Also-  Sarkari Naukri 2025: स्वास्थ्य विभाग में 500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती

CG Raipur Latest News:  इस संदर्भ में, बिजली वितरण कंपनी से सेवानिवृत्त सेक्शन अधिकारी अविनाश जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्थानांतरण नीति का पालन और गड़बड़ी रोकने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि कंपनी में तीन एमडी बदलने के बावजूद, छह साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर ईडी और जीएम (फायनेंस विंग) के पद पर अधिकारी बैठे हुए हैं, जबकि फाइनेंस विंग के छोटे अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *