प्रेमिका की इस हरकत से परेशान कबड्डी खिलाड़ी ने किया सुसाइड

अमृतसर। कबड्डी खिलाड़ी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी (32) की सल्फास की गोलियां खाने की वजह से मौत हो गई. परिजनों ने मौत के लिए उसकी प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराते हुए थाना सिटी पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की.

Read More- एक बार फिर 21 गांवों में फैली दहशत

थाना सिटी पुलिस ने प्रेमिका नेहा और उसकी मां अमरजीत कौर पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है. मृतक के पिता सरवन सिंह ने बताया कि गुरप्रीत शादीशुदा है और 3 बच्चे हैं. 11 अगस्त को लड़की उसके घर आई थी, जो खुद को झम्मट गांव का निवासी बता रही थी. जब वह घर पहुंची तो घर में गुरप्रीत की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. झगड़े के बाद वह गुरप्रीत को अपने साथ जालंधर ले गई. अगले दिन थाने में उन्होंने झगड़ा किया और चले गए

Related Post