धरसीवां क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार

धरसीवां क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार

धरसीवां। औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब बेचने की लगातार शिकायत पर धरसीवां थाना के सिलतरा पुलिस चौकी के द्वारा अवैध शराब बेचने वाले को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है, पुलिस के अनुसार ग्राम सांकरा महामाया मंदिर के पीछे गली में रहने वाली मालती राजपूत पति रामसिंग राजपूत उम्र 29 वर्ष सांकरा निवासी के कब्जे से 35 पाव मसाला देशी मंदिरा जिसकी कीमत 3150 रुपए बिक्री रकम 200 रुपए जप्त कर 34(2) आबकारी एक्ट अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। वहीं नेउरडीह में राजकुमार टंडन पिता स्वर्गीय घासीराम टंडन उम्र 45 साल निवासी आडिल पारा ग्राम नेउरडीह निवासी के पास से 11लीटर 340 मिली लीटर जिसकी कीमती 7,350/- रुपये बिक्री रकम 450/-रुपये कुल रकम 7,800/-रुपये बरामद कर अबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

Related Post