CG NEWS: हाथ में नंगी तलवार लिए थाना में घुसकर दो युवकों ने बनाई रील और फिर इन्स्टा पर कर दी अपलोड…

हाथ में नंगी तलवार लिए थाना में घुसकर दो युवकों ने बनाई रील

रायगढ़। सोशल मीडिया की खुमारी में दो युवक हाथों में नंगी तलवार लिए थाना में घुस गए. मौका अच्छा था और इसलिए दोनों ने स्लोमो रील शूट किया। फिर उसे इन्स्टाग्राम में गाना लगाकर पोस्ट कर दिया और गाना भी कौन सा ‘एक बात बता दूं, आपसे, मैं डरता नहीं किसी के बाप से’। इन्स्टा पर डलते ही उनका रील खूब वायरल हुआ। इतना वायरल कि वीडियो थानेदार तक जा पहुंचा। फिर क्या था थानेदार ने दोनों को थाने में बुलवाकर खूब क्लास लगाई।

Read Also-  उपचार की विजय गाथा, नन्हें योद्धा हर्ष की प्रेरक यात्रा 

ये पूरा मामला रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर थाना का है। जानकारी के मुताबिक, रामनवमी के दिन दो युवक रील बनाने के चक्कर में चक्रधर नगर थाना पहुंच गए। बताया जा रहा है कि दो युवक अपने हाथों में खुली तलवार लेकर चलते हुए श्लो मोशन वीडियो बनाया।
उसके बाद उन्होंने रील में गाना अपलोड किया एक बात बता दूं, आप से, नहीं डरता किसी के बाप से और इस गाने के साथ पूरा वीडियो रूपेन्द्र नामक आइडी से इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया।

Read Also-   स्वामी आत्मानंद का नाम बदलने पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, कहा- भाजपा केवल नेम चेंजर सरकार

ऐसे में यह वीडियो वायरल होने लगा, तब इसकी शिकायत रायगढ़ पुलिस को हुई, जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और तत्काल वीडियो में बनाने वाले युवकों की तालाश शुरू की। जिसके बाद युवकों की पहचान कर दोनों युवकों को थाना लाया गया। जहां उनसे पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि मौज-मस्ती के उद्देश्य से वीडियो बनाया था। ऐसे में पुलिस ने उन्हें समझाईश देते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए उठक-बैठक कराया और युवकों ने अपनी गलती की माफी मांगी। जिसके बाद इंस्टाग्राम से उस पोस्ट को डिलीट कराया गया और उनके परिजनों की उपस्थिति में उन्हें छोड़ा गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *