बालोद (संचार टुडे)। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन, अति पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन मे एवं प्रतीक चतुर्वेदी एसडीओपी बालोद, गीता वाधवानी उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निरीक्षक गायत्री शर्मा, महिला सेल प्रभारी बालोद, उप निरीक्षक जोगेन्द्र कुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी, सउनि धरम भुआर्य, सायबर सेल बालोद व जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) नारेन्द्र साहू के पर्यवेक्षण में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय बालोद के बच्चों को नशे के विरूद्ध जागरूक, गुड टच, बैड टच, बच्चो का शोषण, पोस्को एक्ट, बाल विवाह एवं सायबर ठगी संबंधी अपराध, अभिव्यक्ति एप, यातायात नियमों से अवगत कराया गया।
Read More- 1 नवंबर से होगी धान खरीदी
बच्चो को किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो एक्ट 2012 ) मानव/बाल तस्करी के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005, चाइल्ड हेल्फ लाईन नं1098 की जानकारी साझा किया गयासाथ ही साथ साइबर क्राईम एवं साइबर सुरक्षा के संबंध में आनलाईन फ्राड, सोशल मीडिया लोन एप्स साइट, फेसबुक मैसेंजर, व्हाट्सएप के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ऑनलाईन फ्रॉड, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव एवं साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं. 1930 पर कॉल करने के लिये बताया गया । स्कुल में उपस्थित शिक्षकगणों को अभिव्यक्ति एप अपलोड कराकर एप के संबंध में जानकारी साझा की गई है। साथ ही साथ युवा पीढ़ी जिनका योगदान समाज की रीढ़ मजबूत करने में प्रभावी होता है, उनके उज्वल भविष्य के लिये बधाई दिया गया |
उक्त कार्यक्रम में जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) नारेन्द्र साहू, सायबर सेल बालोद से आरक्षक योगेश गेडाम, महिला सेल सउनि सीता गोस्वामी, मो. जाकिन खान, मन्नु गोटा, रवि गंधर्व व थाना बालोद से महिला आरक्षक लक्ष्मी पटेल एवं समस्त स्कूल स्टाफ गण उपस्थित रहें ।