वेदराम मनहरे व नवीन मार्कण्डेय के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल हुए आरंग क्षेत्र के जनता व भाजपा कार्यकर्ता

आरंग/रायपुर(संचार टुडे)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के रायपुर से प्रदेशवासियों को 7600 करोड़ के विकास कार्यो व योजनाओ का सौगात दी । साथ ही रायपुर में आयोजित विजय संकल्प महारैली में विशाल जनसभा को संबोधित किया ,जिसमे पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय , किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे व मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तम्बोली महामंत्री द्वय देवनाथ साहू ,चम्मन साहू के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी आरंग मंडल के भाजपा कार्यकर्ता व मंडल के गांव- गांव से बड़ी संख्या में महिला ,पुरुष,युवा सहित आमजनमानस सभा मे शामिल हुए। क्षेत्र की जनता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के रायपुर आगमन को लेकर बहुत ही उत्साहित थी। प्रधानमंत्री जी को अपने बीच मे पाकर आम जनता में भारी उत्साह व उमंग देखने को मिला । सुबह से बारिश होने के बावजूद जनसैलाब पूरी उत्साह व ऊर्जा के साथ हजारों की संख्या में एकत्रित होकर एक साथ वाहनों के काफिलों के साथ मोदी को जोहार व अभिनंदन करने व उनके उद्बोधन को सुनने साइंस कॉलेज मैदान रायपुर पहुचे । मोदी जी के हुंकार से कार्यकर्ताओ में 2023 विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने को लेकर नयी ऊर्जा का संचार हुआ ।

Related Post