छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद, वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण 31 दिसंबर से

CG Local Body Election
CG Local Body Election

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी 2025 के बाद आयोजित किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके तहत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा।

इसके बाद, 6 जनवरी 2025 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने या छूटे हुए नाम डालने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस दिन दोपहर 3 बजे तक दावे और आपत्तियां भी स्वीकार की जाएंगी। 15 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा और इसके बाद ही चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Read Also-  राजधानी में देर रात अज्ञात युवक की लाश मिलने से मचा हडकंप, जांच में जुटी पुलिस 

CG Local Body Election: नई वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नए मतदाताओं को भी निर्देश जारी किए हैं। आयोग के सचिव सर्वेश्वर भूरे ने बताया कि 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष के हो चुके युवा मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए मतदाताओं के नाम सूची में जुड़ने के बाद ही नगरीय निकाय चुनाव होंगे।

इसके अतिरिक्त, दावे प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 10 जनवरी और आवेदन निराकरण की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। जिन मतदाताओं के नाम सूची में जुड़ेंगे, वे आगामी चुनावों में मतदान करने के योग्य होंगे।राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया कि अब केंद्रीय आयोग की तरह हर तीन महीने में वोटर लिस्ट का संशोधन किया जाएगा।

Read Also-  रायपुर के इस इलाकें में सवारी ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश कल से पूर्णतः प्रतिबंधित

CG Local Body Election: महापौर पद के लिए आरक्षण प्रक्रिया 7 जनवरी 2025 को होगी, जो पहले 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी। इस बदलाव के कारण आचार संहिता 7 जनवरी के बाद लागू होगी, जिससे चुनाव तिथि में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *