रायगढ़। पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट एक्सेस करने और शेयर करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपोयों को न्यायिक रिमांड पर जेल भी दाखिल किया गया है। पुलिस की साइबर सेल की टीम जिले के अलग अलग थानों को प्रेषित सायबर टेपलाइन की जांच भी कर रही है।

दरअसल चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर एनसीआरबी बेहद गंभीर है और ऐसे कंटेंट पर लगातार निगाह रखी जा रही है। मोबाइल फोन पर इस तरह के कंटेंट की एक्सेस व शेयरिंग पूरी तरह बैन है। ऐसे सभी सोशल साइट्स राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की निगरानी में हैं। हाल ही में एनसीआरबी की ओर से जारी टेपलाइन के आधार पर कोतवाली, कोतरा रोड़ और जूटमिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुल 6 प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मामले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।