वक्ता मंच ने गर्म कपड़े बाँटकर मनाया नववर्ष

वक्ता मंच ने गर्म कपड़े बाँटकर मनाया नववर्ष

रायपुर। प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था” वक्ता मंच” ने 1 जनवरी की शाम रायपुर के विभिन्न स्थानों पर जरूरत मंदों को गर्म कपड़े बाँटकर नव वर्ष को उत्सवित किया । उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा प्रत्येक पर्व को समाज सापेक्ष कार्यों के माध्यम से उत्सवित करने की परंपरा बहुत वर्षो से जारी है । आज आकाशवाणी चौक, कुशालपुर, भाठागाँव सहित विभिन्न स्थानों पर 250 से अधिक लोगों को कंबल, शाल, स्वेटर, मफलर व अन्य गर्म कपड़े प्रदान किये गए।

Read More-  Petrol Diesel Crisis in CG: आसानी से मिलेगा पेट्रोल-डीजल, विष्णुदेव सरकार ने जारी किया निर्देश

इस अवसर पर यातायात प्रशिक्षक टी. के. भोई, राजेश पराते, शुभम साहू, किरण लता वैद्य, रुखमणि रामटेके, गंगा शरण पासी, हेमलाल पटेल, भावेश यादव, दुर्गेश कुमार साहू, यशवंत यदु, भारती अग्रवाल, ज्योति शुक्ला, रमा पाठक, आदित्य तिवारी, डॉ गौरी अग्रवाल, मन्नू लाल यदु, फलेंद्र साहू, पूर्नेश डडसेना, राजू रामटेके, कुलदीप चंदेल, इंद्रदेव यदु, राहुल सोनकलिहारी, प्रदीप वैद्य सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे । वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि पूरे शीत ऋतु के दौरान यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

 

Related Post