सक्ती(संचार टुडे)। विश्व आदिवासी दिवस पर स्थानीय बाज़ार ग्राउंड में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिले से काफी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोगों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया है. महिला प्रभाग की ज़िलाध्यक्ष श्रीमती विद्या सिदार ने समाज के युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के आशीर्वाद से समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। श्रीमती सिदार ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस को आगे भी पारंपरिक रूप से मनाते हुए समाज में प्रतिभावान तथा अग्रणीजनों को सम्मानित किया जाएगा। एकजुटता की बात कहते हुए श्रीमती सिदार ने कहा कि सर्व आदिवासी एकसमान हैं और सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे। आने वाले दिनों में सभी मिलकर समाज को ज़िले में अग्रणी बनाने का प्रयास करेंगे। समाज के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया है उनका सहृदय आभार व्यक्त किया है।