नेशनल हाईवे फिर लहुलुहान बेरीकेट्स लगाने तहसीलदार को सौंपा ग्रामीणों ने ज्ञापन

Villagers submitted memorandum to Tehsildar ; बेतबरीन ढंग से बने नेशनल हाईवे फिर एक बार लहुलुहान हो गया जिसमें रांवाभाठा निवासी मृतक धनसाय बंजारे पिता भुकालु बंजारे उम्र 42 वर्ष CG 04NU6809 टीवीएस मोटर साइकिल की ट्रक क्रमांक CG 04LF 9117 की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई आपको बता दें कि करोना वायरस से खतरनाक छत्तीसगढ़ की सड़क है पिछले साल के सरकारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में रोड हादसे में मरने वाले की संख्या करोना से मरने वाले से कहीं ज्यादा थी वहीं न्यायधानी से राजधानी रायपुर को जोड़ने वाली सड़क नेशनल हाईवे धनेली से लेकर चरौदा तक बेतबरीन ढंग से बने सड़क पर रिकार्ड तोड हादसे हुए हैं.

Read Also : 4th day of CG Assembly : वित्त मंत्री ने किया विजिलेंस सेल का गठन

पहले भी सांकरा स्थित दिलबाग प्राइड होटल के सामने सैकड़ों लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं, जिसमें आये दिन दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने तहसीलदार धरसीवां को ज्ञापन सौंपकर सर्विस रोड पर बेरिकेट्स लगाने की मांग करने लगे ब्रेकर बनाए थे वह भी टुट चुका है वहीं इस मुद्दे को लेकर पहले भी कलेक्टर एसपी विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं फिर भी निराकरण नहीं हो सका है मिला तो सिर्फ आश्वासन वहां पर किसी प्रकार का दुर्घटनाजन्य स्थल सांकेतिक बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, रोड बनने के पुर्व नेशनल हाईवे प्राधिकरण द्वारा बकायदा विडियो ग्राफी कर ग्रामीणो द्वारा अंडरब्रिज मांग किया गया था क्योंकि दर्जनों गांवों के लोगों एवं श्रमिकों को पुर्व दिशा में लगे उद्योग एवं शहरों में आने जाने की बात कही गई लेकिन यह सब कागजों में धरा रह गया नतीजन क्षेत्र में लगातार हो रही.

Read Also : CM विष्णु देव साय ने लगाया बेल का पौधा : ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत विधानसभा आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने भी किया वृक्षारोपण

दुर्घटना इसका मुख्य कारण है जिसके निराकरण के लिए ग्रामीण बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद यथास्थिति बरकरार है, सर्विस रोड पर औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण भारी-भरकम वाहनों का आना-जाना लगा रहता जिससे रोड पर दरार आने लगा है और जाम की स्थिति बनी रहती है लोग इस जाम से निजात पाने उल्टा दिशा में जाने को मजबुर होकर जान जोखिम में डालकर रोड पार करते हैं, न तो स्टापर है ना ही फुटब्रीज और ना अंडर ब्रिज फिर भी विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Related Post