बालोद (संचार टुडे)। बालोद जिला विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व मातृशक्ति संगठन द्वारा कल आयोजित जिला बैठक पर मेवात के नूंह में हिंदुओं के ऊपर किये गए हमले की कड़ी भर्त्सना की गई। विहिप नेताओ ने कहा कि बजरंग दल प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिंदुओं की आस्था व श्रद्धा के केंद्र पांडव कालीन प्राचीन नल्लहड शिव मंदिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने तीर्थयात्रियों पर भारी पथराव,हिंसा,आगजनी कर पहाड़ियों से सीधे गोलियां चलाई गई है, जिसमें सैकड़ो गाड़ियां क्षतिग्रस्त तथा आगजनी की भेंट चढ़ी है। हमले में पुलिस के दो होम गार्ड की मौत हो गई, कई तीर्थयात्रियों व बजरंग दल के कार्यकर्ता घायल हुए है,यह बेहद भयावह घटना है।देश के अंदर लगातार हिन्दू धर्म यात्राओं पर जेहादी हमले बढ़ रहे है,जो काफी चिंताजनक विषय है।शांत हिन्दू समाज को ऐसे मामलों ने सोचने पर विवश कर दिया है कि आखिर कब तक हिन्दू धर्म समाज के ऊपर विधर्मी जिहादियों का हमला होता रहेगा,कब तक हिन्दू बहन बेटियों को मारा जाता रहेगा। विहप व बजरंग दल के नेताओ ने कहा कि शांत समाज को उकसाने की उनकी चुनौती देने का काम इस्लामिक जेहादी कर रहे है। आगे कहा ऐसे मामलों पर सरकार व प्रशासन त्वरित रोक लगावे एवं दोषीयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें,अन्यथा हिन्दू धर्म समाज ऐसे हमलों पर अपनी आगे की कार्यवाही करने बाध्य हो जाएगी। आक्रोशित बजरंग दल, मातृशक्ति संगठन द्वारा नुहं में हिंदुओं के ऊपर हुए हमले के विरोध में बालोद शहर के जयस्तंभ चौक पर जमकर नारेबाजी करते हुए इस्लामिक जेहादियों का पुतला फूंका। पुतला दहन में प्रांत अर्चक पुरोहित व संपर्क प्रमुख नीलेश शर्मा, जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता,जिला मंत्री सोनी,कोषाध्यक्ष स्वाधीन जैन, जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव, जसवंता नायक,लोकेश साहू, डौंडीलोहारा अध्यक्ष ढाल साहू,गुंडरदेही अध्यक्ष भारत साहू,जिला अर्चक पुरोहित अंसुमन मिश्रा, बजरंग दल संयोजक गुंडरदेही हिमांषु महोबिया, डौंडीलोहारा संयोजक त्रिलोकी ठाकुर सहित जिला भर के मातृशक्ति, विहिप व बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।