खैरागढ़ जिले की राजनीति में एक नया मोड़ सामने आया है. विभा सिंह ने पदमा सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विभा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पदमा सिंह ने राजा देवव्रत से तलाक़ लिया था. जिसके एवज़ में उन्होंने 11 करोड़ रुपये और बहुत सारी संपत्ति ली थी. अब चुनावी लाभ लेने के लिए पदमा देवव्रत का नाम उपयोग कर रही हैं
Read More – 17 साल के लड़के ने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे 12 लाख
दरसल 22 अगस्त को पदमा सिंह ने खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से दावेदारी की और उसकी खबरें मीडिया में आई. जिसके बाद से ही लगातार विभा सिंह विरोध कर रही हैं. विभा सिंह का आरोप है कि, विगत कई वर्षों से पदमा दिल्ली में निवास करते हुए नैनीताल के अलमोड़ा निवासी यज्ञ नितिन पंत के साथ रहती हैं और उनके साथ विवाह भी कर लिया है. वर्तमान में पदमा के द्वारा अचानक खैरागढ़ में आकर खैरागढ़ विधानसभा में अपनी बेवजह दावेदारी जताते हुए टिकट की मांग कर रही हैं.
आगे उन्होंने कहा, पदमा का मेरे स्वर्गीय पति राजा देवव्रत सिंह से अब कोई रिश्ता नहीं है. क्योंकि उस महिला के द्वारा मेरे पति से पूर्व में ही 11 करोड़ रुपये लेकर तलाक ले लिया गया. फिलहाल वो खैरागढ़ शहर छोड़ कर जा चुकी हैं. प्रॉपर्टी के लालच और वर्तमान में सत्ता के सुख के लालच में फिर से खैरागढ़ विधानसभा के भोले-भाले आमजनता को बेवकूफ बनाते हुए खैरागढ़ राज परिवार की बहू बनकर आ गई है जो कि कानूनन गलत है. मैं विभा सिंह पति स्व. राजा देवव्रत सिंह उनके द्वारा खैरागढ़ विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से किए जा रहे विधायक प्रत्याशी की दावेदारी को लेकर घोर आपत्ति दर्ज करती हूं और कांग्रेस पार्टी से भी निवेदन करती हूं कि इस महिला को प्राथमिकता न दिया जाए.