Water Crisis in Balod

Water Crisis in Balod: बालोद जिले के ग्राम खेरथाडीह के आश्रित ग्राम अमलीडीह के ग्रामीण भीषण गर्मी में भीषण जलसंकट से जूझ रहे हैं। इस ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल तो पहुंचा है, लेकिन उसमें पानी नहीं है और टंकी निर्माण का काम अभी अभी शुरू हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीण एक जगहों पर एकत्र होकर कतार में लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर हैं। वहीं सरपंच का कहना है कि पहले दूसरी जगह पर टंकी का निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने ही इसका विरोध किया। जिसके कारण टंकी बनाने में देरी हो रही है।

इसे भी पढ़ें-  उप स्वास्थ्य केंद्र में दारू-चिकन पार्टी करने वाले RHO पर गिरी गाज, CMHO ने किया निलंबित

Water Crisis in Balod: ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह पर नल चल रहा है। वहां पर हम सब बड़ी-बड़ी लाइन लगाकर पानी भरने को मजबूर हैं। हमें घरों तक पानी पहुंचाने में काफी समस्या होती है। पूरा परिवार सुबह और शाम पानी भरने में ही व्यस्त रहता है। सरपंच और सचिव द्वारा हमारे ऊपर ध्यान नहीं दिया जाता है। पहले से यहां पर प्लास्टिक की टंकियां बनी हुई है, वह भी खाली है। आपको बता दे की गांव में प्लास्टिक की टंकियां तो लगी हुई है परंतु उसमें भी पानी सप्लाई का कोई विकल्प नजर नहीं आया और टंकी सूख गई हैं।

इसे भी पढ़ें-  एकलव्य विद्यालय में मध्यान भोजन के दौरान अचार में मिला मरा हुआ मेंढक

ग्रामीणों ने किया टंकी का विरोध
Water Crisis in Balod: पूरे मामले पर सरपंच चित्र रेखा साहू ने कहा कि जब टंकी का निर्माण हो रहा था, तो उस जगह पर ग्रामीणों ने विरोध किया। जिसके कारण टंकी का निर्माण दूसरी जगह कराया गया है। जिसके कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है।