Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज…! इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

Weather Update in CG
Weather Update in CG

इस समय मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है। कई राज्यों में तेज धूप से तापमान को गर्म कर दिया है। तो वहीं रात को नवरात्रि के पहले ही ठंड का एहसास होने लगा है। लेकिन अब एक फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि उत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 14 अक्टूबर से नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की एंट्री हो रही है।

जिस वजह से उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा साउथ इंटीरियर कर्नाटक समेत दक्षिण के कई राज्यों में भी अगले दो दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है। बता दें कि दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो केरल में 11-13 अक्टूबर, तमिलनाडु में 11 और 12 अक्टूबर, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 11 अक्टूबर को हल्की से मध्यम और कुछ जगह भारी बरसात होगी।

Read More- प्रदेश में यहां दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल…

इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 13-17 अक्टूबर केबीच हल्की से मध्यम बरसात का अलर्ट है। वहीं, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में 14-17 अक्टूबर को बारिश का अलर्टजारी किया गया है। वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान में 15-17 अक्टूबर यानी कि तीन दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

Read More- पीएम किसान सम्मान योजना को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

इसके अतिरिक्त, नॉर्थईस्ट इंडिया को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 11 और 12 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बरसात होगी। वहीं, कई जगह आंधी तूफान और बिजली कड़कने की भी गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। पूर्वी भारके सब हिमालयी पश्चिम बंगाल में अगले 24 घंटे में बारिश होगी। अंडमान व निकोबार में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। देश के बाकी जगहों पर पांच दिनों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है।

 

Related Post