Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच मौसम में बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण 19 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक गिरने की संभावना है। फिलहाल, अगले 24 घंटे में तापमान स्थिर रहने की उम्मीद है।
Read Also- रायपुर नगर निगम में संदीप साहू निभाएंगे नेता प्रतिपक्ष की भूमिका
Read Also- सीडी कांड: पूर्व CM बघेल के खिलाफ CBI ने दायर की रिवीजन याचिका, सुनवाई 4 अप्रैल को…
Chhattisgarh Weather Alert: रायपुर में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार को तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा रहा। बिलासपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था, जबकि न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो नॉर्मल से 5.2 डिग्री ज्यादा है। सरगुजा संभाग में भी दिन का पारा सामान्य से ज्यादा है, लेकिन पिछले दिनों की तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। सोमवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।