परमानंद वर्मा की खबर….
धरसीवां(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र में से एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जहां बीस सालों में भाजपा प्रत्याशी लगातार तीन बार और कांग्रेस प्रत्याशी एक बार इस क्षेत्र से विजयी हुए हैं वहीं अभी फिलहाल अन्य पार्टियो के नेताओ का दलबदल आरोप प्रत्यारोप का शिलशिला जारी है लेकिन इस बार भाजपा के 15 साल और कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल पर जनता क्या कहती है आओ जानते हैं, जनता के अनुसार भाजपा समर्पित जनता ने इस बार दमदार नया भाजपा उम्मीदवार चेहरा पसंद कर रहे हैं, जिनमें अशोक सिन्हा, अंजय शुक्ला, महेश नायक उसके बाद भी भाजपा समर्पित छालीवुड एक्टर, रिटायर अधिकारी जैसे टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस से जनता के अनुसार वर्तमान समय में स्थानीय विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा जनता के सर्वे में टाप सुची में है, और उनकी लोकप्रियता बरकरार है,वहीं दूसरी ओर टिकट को लेकर अपने-अपने दावे ठोक रहे कांग्रेस में कुछ ऐसे भी नेता है जो दो बार जिला पंचायत हार चुके हैं, और कुछ नये एवं पुराने चहरे है, जिन्होंने विधायक के लिए दावेदारी पेश की है, वहीं भाजपा में ऐसे टिकट के दावेदारी हैं जो की पहले समय कांग्रेस में अब भाजपा नेता के रुप सक्रिय है, और कुछ पहले से ही पार्टी में रहकर कार्य करने वाले सक्रिय भूमिका में है,अगर दोनों पार्टियों के विधायक प्रत्याशी दमदार होते हैं तो यह कड़ा और मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
15 साल और पांच साल के मुद्दे
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में जब से औद्योगिक इकाइयां लगी है तब से चाहे कांग्रेस हो या भाजपा, प्रदूषण और स्थानीय लोगों को रोजगार एक हमेशा मुद्दा बना रहा है, वहीं शराब बंदी, अवैध खनन, आवास योजना भी इस बार एक मुद्दा बना हुआ है, धरसीवां की स्थिति अभी तक जस की तस और कुछ खासा परिवर्तन देखने को नहीं मिली है आज तक छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद भी बस स्टैंड भी नहीं बन पाया है।
अन्य पार्टिया भी प्रत्याशी मैदान में उतारने की तैयारियां
धरसीवां विधानसभा क्षेत्र में अब अन्य पार्टियां भी अपने पार्टी प्रत्याशी उतारने के लिए तैयार हैं, जिनमें आप, बसपा, शिवसेना (UBT) और जनता कांग्रेस भी अपने पार्टी से उम्मीदवार उतारने की तैयारियां में है लेकिन अभी तक इन पार्टियों के विधायक के लिए प्रचार प्रसार देखने कम ही मिल रहा है अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन पार्टियों के विधायक प्रत्याशी कौन होंगे और क्षेत्र की जनता किस पर मुहर लगायेगी।