बात नहीं कर पाया सेना का जवान, तो युवती ने दर्ज करवा दिया दुष्कर्म का मामला
हाईकोर्ट ने सेना के एक जवान पर दुष्कर्म के मामले में दर्ज हुई एफआईआर को निरस्त करते हुए शिकायतकर्ता युवती को सख्त लहजे में फटकार लगा दी।
हाईकोर्ट ने युवती से पूछा कि उसने पढ़ाई में क्या किया है तो युवती ने इतिहास से एमए करना बताया, जब एमए के विषय पूछे तो युवती ठगी सी खड़ी रह गई। इस पर कोर्ट ने उससे कहा कि ‘पढ़ी लिखी हो , इतना सब्र नहीं हुआ, बातचीत नहीं हो सकी तो बॉर्डर पर तैनात सेना के जवान के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। कोर्ट ने सख्त लहजे में समझाइश देने के बाद दुष्कर्म की एफआईआर को निरस्त कर दिया ।
Read More- युवती संग मौलाना मना रहा था रंगरलियां, फिर…
दरअसल, यह कहानी कोलारस से शुरू होती है, यहां रहने वाली श्वेता (परिवर्तित नाम) के फोन पर अचानक एक नंबर से मिस कॉल आया , वापस कॉल करने पर उसकी बात सौरभ (परिवर्तित नाम) से हुई। सौरभ भारतीय सेना में काम करते हैं। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और दोस्ती हो गई, ये दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों की मुलाकातें शुरू हो गई।
हो चुका था शादी का वादा
सेना से छुट्टी मिलने पर सौरभ श्वेता से मिलने आता था, श्वेता भी उसके साथ ही होटल में रुकती थी । दोनों के बीच शादी का वादा भी हो चुका था। एक दिन अचानक से सौरभ से श्वेता का संपर्क टूट गया, उसका फोन भी नहीं लग रहा था। श्वेता ने इसके बाद सौरभ के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में शिकायत दर्ज करवा दी।
जवान ने युवती से की शादी
शिकायत दर्ज होने के बाद सौरभ आया और उसने बीती 9 फरवरी को श्वेता के साथ शादी कर ली और साथ ही हाईकोर्ट में उस एफआईआर को खारिज करने के लिए याचिका लगा दी। जब सुनवाई के दौरान सौरभ कोर्ट में पेश हुआ तो उसने बताया कि उसकी ड्यूटी बार्डर पर लगा दी गई थी जिसके चलते उसका संपर्क कट गया और बात नहीं हो सकी । यह सुनकर कोर्ट ने युवती को फटकार लगाई।