रायपुर(संचार टुडे)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं को एक अच्छा वित्त मंत्री बताते हैं तो उन्हें प्रदेश को यह भी बताना चाहिए कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों की राशि क्यों दबा ली गई है? ठाकुर ने इस बात पर अफ़सोस जताया है कि तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के मेधावी छात्रों को मेधावी छात्र योजना के तहत वर्ष 2019-20 में जो छात्रवृत्ति मिलनी थी, वह अभी तक नहीं मिली है। ठाकुर ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने की वज़ह पूछते हुए यह भी सवाल दाग़ा है कि ‘एक अच्छे वित्त मंत्री’ का वित्तीय मैनेज़मेंट कैसे फेल हुआ?
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि जब तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार परेशान हो रहे हैं और अपने हक़ के पैसों के लिए दर-दर भटकने को मज़बूर हैं तो प्रदेश की जनता इस बात पर कैसे भरोसा करे कि मुख्यमंत्री बघेल एक अच्छे वित्त मंत्री हैं? ठाकुर ने सवाल किया कि आख़िर मेधावी छात्रों की यह राशि क्या प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जमा करके रखी है? या फिर, क्या यह राशि भी ‘छत्तीसगढ़ एटीएम’ के ज़रिए कांग्रेस की तिजोरी में चली गई? प्रदेश के तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को इन सवालों का ज़वाब चाहिए। ठाकुर ने कहा कि मेधावी छात्रों की छात्रवृत्ति का पैसा प्रदेश सरकार को नहीं देना है, बल्कि यह तेंदूपत्ता संग्राहकों के लाभांश का पैसा है, जिसे प्रदेश सरकार दबाए बैठी है। ठाकुर ने पूछा कि प्रदेश सरकार और कांग्रेस क्या चाहती है? क्या आदिवासी अंचल के बच्चे पढ़-लिखकर आगे न बढ़ें? क्या इसीलिए इन छात्रों को छात्रवृत्ति अब तक नहीं दी गई? क्या यही प्रदेश के ‘एक अच्छे वित्त मंत्री’ होने की निशानी है?