उत्तर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखेंगे : अजीत कुकरेजा
रायपुर(संचार टुडे)। रायपुर उत्तर विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा को मिल रहे प्रेम, स्नेह, जनाशीर्वाद और भारी भरकम जनसमर्थन से कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की नींद हराम हो गई है। निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुकरेजा कांग्रेस पार्टी से बागी होकर उत्तर के जनादेश से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव लड़ रहे है।
Read More- 4 देश, 24 प्रदेश की रामलीला और 21 लाख दीप…भव्य और खास होगा अयोध्या में इस बार दीपोत्सव
हर घर रौशन जनसंपर्क यात्रा का शंखनाद तात्यापारा, इंदिरा गांधी, रमण मंदिर वार्ड से
इसी कड़ी में आज अजीत कुकरेजा ने उत्तर विधानसभा में हर घर रौशन जनसंपर्क यात्रा का शंखनाद तात्यापारा, इंदिरा गांधी, रमण मंदिर वार्ड के शीतला मंदिर आमापारा, आजाद चौक हनुमान मंदिर, हांडीपारा बस्ती से अंदर, सुलभ शौचालय रोड, शिवनगर रोड, दुर्गा मंदिर, बढ़ाईपारा, झंडा चौक, राहुल किराना, चुनमुन गली, गजानंद गली, मेनरोड मिश्राबाड़ा, हैदरी मस्जिद, संतोषी मंदिर, अग्रसेन चौक, रामसागर पारा, ललिता चौक, जोरापारा, राठौर चौक, लोधीपारा, केलकर पारा, नहरपारा, शीतला मंदिर, पंजाबी गुरुद्वारा, फाफाडीह, तत्यापारा, फूल चौक, मंजू ममता लाइन, गुरूनानक चौक, जनकाबाड़ा, कुम्हार पारा, सोनी भवन, प्राथमिक स्कूल, A.K. कार्यालय, शीतला मंदिर, विष्णु दुकान, सतबनिहा माता, फाफाडीह मेन रोड, रमण मंदिर, शिव मंदिर, मिलन दुकान में धुआँधार हर घर रौशन यात्रा कर प्रचार, जनसम्पर्क किया और चुनाव चिन्ह ट्यूबलाइट में वोट देकर भारी मतों से जीताने का अपील किया। अजीत कुकरेजा का जगह जगह स्वागत और अभिनंदन हो रहा है।
Read More- चोरी की बिजली से डौंडीलोहारा विस में चुनाव प्रचार, देखें वीडियो
इस दौरान अजीत कुकरेजा ने कहा उत्तर विधानसभा को दल की दलदल से मुक्ति मिलने के बाद ही सही मायने में उत्तर का विकास होगा।
उत्तर विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस से उत्तर की जनता लड़ रही है मैं तो सिर्फ एक चेहरा 23 साल से भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशियों ने उत्तर विधानसभा का बदहाल कर दिया । उन्होंने कहा विकास के नाम पर कांग्रेस के विधायक ने हाथ जोड़ने का काम किया इन्हें जन सरोकार से कोई लेना-देना नहीं है इसलिए उत्तर की जनता ने मन बना लिया है। उत्तर से निर्दलीय विधायक चुन कर एक नया इतिहास बनाएंगे और उत्तर में विकास का एक नया गाथा लिखेंगे।