जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की सक्रियता से बुधवारी बाजार में नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान, वार्ड के लोगों ने की खूब तारीफ

सक्ती(संचार टुडे)।  छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई सक्ती के 25 अगस्त को दिए गए स्वच्छता को लेकर ज्ञापन पश्चात 26 अगस्त की सुबह 7:00 बजे से ही नगर पालिका के सी एम ओ ने अपने पूरे सफाई मित्रों के अम्लों के साथ लगभग 30 स्वच्छता कर्मचारीयो को जेसीबी एवं करीब पांच ट्रैक्टर वाहनों के साथ लगभग 20 ट्रिप डिस्पोजल एवं मलवा निकालकर स्वच्छता का एक ऐतिहासिक महाअभियान चलाया।

Chhattisgarh Journalist Welfare Union
Chhattisgarh Journalist Welfare Union

इसमें सक्ती कोतवाली के तेज तर्रार टीआई विवेक शर्मा भी अपनी टीम के साथ सहयोग करते हुये नजर आए एवं आबकारी निरीक्षक छबिलाल पटेल भी इस दौरान उपस्थित रहे, व स्वच्छता को लेकर नगर पालिका एवं प्रशासन के संयुक्त प्रयास की नगर में सभी सर्वत्र प्रशंसा कर रहे हैं।

Related Post