महिला ने पति के शरीर को दो टुकड़ों में काटा, पुलिस से बोली- ‘सॉरी, मैंने ही मारा’

Crime News in Karnataka
Crime News in Karnataka

Crime News in Karnataka : कर्नाटक के बेलगावी जिले के चिक्कोडी में मर्डर की एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। अपनी ही बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले एक शख्स को उसकी पत्नी ने ही मार डाला। इसके बाद फिल्मी स्टाइल में पति की लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश की, लेकिन हत्या का ये मामला ज्यादा देर तक छुप नहीं पाया। बुधवार सुबह पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया।

बेटी का रेप करने की कोशिश कर रहा था पति
महिला का पति श्रीमंत इतनाले शराब पीकर रोज झगड़ा और गाली गलौच करता था। इससे वह परेशान रहती थी। सोमवार को शराब पीकर आये श्रीमंत ने पत्नि पर शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव डाला लेकिन पत्नी ने उसे मना कर दिया और घर से बाहर चली गई। कुछ देर में जब वह वापस लौटी तो उसने देखा कि शराब के नशे में धुत उसका पति अपनी ही बच्ची के साथ जबरदस्ती कर रहा था। इसे देखते ही महिला ने आपा खो दिया और एक बड़ा पत्थर लेकर श्रीमंत के सिर पर मार दिया। कुछ ही देर में श्रीमंत की मौत हो गई।

Read Also-   CRIME NEWS : सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

पति के शरीर के किए दो टुकड़े
Crime News in Karnataka :  इसके बाद महिला ने अपने पति की लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। चूंकि वो पूरी बॉडी को बाहर नहीं जा सकती थी। इसीलिए उसने पहले लाश के दो टुकड़े किये और फिर एक छोटे ड्रम में एक-एक टुकड़े को डालकर उसे पास के खेत में फेंक दिया। इसके बाद उसने वारदात में इस्तेमाल बैरल को धोकर कुएं में फेंक दिया। वह घर वापस आई और अपराध में प्रयुक्त हथियार, खून से सना बिस्तर और कपड़े एक बैग में पैक किए। बैग को कुएं के पास ले गई और उस पर एक पत्थर से जोड़कर फेंक दिया ताकि वह पानी की सतह पर वापस न आ सके।

फिल्मी स्टाइल में मिटाया सबूत
खून का धब्बा साफ करने और नहाने के बाद उसने अपने शरीर के कपड़ों को जला लिया और जली हुई राख को जमीन पर फेंक दिया। उसने हत्या में प्रयुक्त पत्थर को धोकर टीन शेड में छिपा दिया था। महिला ने अपने पति का मोबाइल फोन भी बंद कर दिया और उसे घर पर ही छोड़ दिया। उसने इस समय जागने वाली पहली बेटी को कुछ न कहने की चेतावनी दी

Read Also-   Air India बनी इन-फ्लाइट वाई-फाई सर्विस देने वाली पहली एयरलाइन, घरेलू उड़ान मार्गों पर मिलेगी सुविधा

पुलिस को कहा सॉरी- हां हमने ही मारा
Crime News in Karnataka :  सुबह तक सब ठीक था, लेकिन बुधवार सुबह किसी ने खेत में लाश देख ली।  लाश मिलने के बाद चिक्कोडी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच की। जांच के दौरान पुलिस को मृत की पत्नी पर शक हुआ। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो वह अपनी गलती के लिए सॉरी कहते हुए आंसू बहा बैठी। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति से तंग आ चुकी थी, जो उसे शराब के लिए पैसे देने के लिए परेशान करता था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *