पुलिसकर्मी की हरकत से चीखती-चिल्लाती रही महिला, बाल पकड़कर सरेआम घसीटा

पुलिसकर्मी की हरकत से चीखती-चिल्लाती रही महिला, बाल पकड़कर सरेआम घसीटा

यूपी के सहारनपुर में पुलिस का रवैया एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दरअसल एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सिपाही बीच जूस कॉर्नर की दुकान के भीतर महिला के बाल पकड़कर उसे पीटते नजर आ रहा है। वहीं सूचना मिलने पर वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इस प्रकरण की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंप दी है।

Read More-  इस जिले में 14 दिनों तक बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें..

ये मामला सदर बाजार क्षेत्र में कोर्ट रोड का है। जहां एक जूस कॉर्नर पर जूस पीने आए एक सिपाही और एक महिला के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों के बीच में मारपीट शुरू हो गई। सिपाही ने महिला के बाल पकड़कर उसे घसीट दिया। महिला बार-बार बोल रही थी सिपाही ने जिंदगी खराब कर दी। वहीं, किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते ये वीडियो वायरल हो गया। मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

देखें वायरल वीडियो…

 

Related Post