Women’s T20 World Cup में आज भारत vs पाकिस्तान, सेमीफाइनल रेस में बने रहने के लिए भारत को जीत जरूरी

Women's T20 World Cup 2024
Women's T20 World Cup 2024

Women’s T20 World Cup 2024: भारत विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने दूसरे मुकाबले में आज राइवल पाकिस्तान से भिड़ेगा। टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। भारत को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रन की हार का सामना करना पड़ा था। टी-20 फॉर्मेट और वर्ल्ड कप दोनों में भारतीय विमेंस टीम पाकिस्तान पर हावी रही है। वर्ल्ड कप में दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 5 और पाकिस्तान ने 2 मैच जीते हैं।

ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी
Women’s T20 World Cup 2024:  विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में 10 ही टीमें हिस्सा ले रही हैं। 5-5 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम ग्रुप-ए में है। भारत के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं। एक टीम ग्रुप स्टेज में 4 मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली 2-2 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी।

Read Also-  ये 5 वेब सीरीज़ है बेहद डरावनी, देखने वालो की रूह काँप जाएगी

मैच की अहमियत दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में दूसरा मैच होगा। जहां पाकिस्तान अपना पहला मैच जीतकर ग्रुप-ए पॉइट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं भारत पहला मैच हारकर पांचवें नंबर पर है। भारत के लिए यह मैच काफी अहम होगा। क्योंकि इस ग्रुप से टॉप-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी, ऐसे में भारतीय टीम यह मैच जीतकर रेस में बने रहना चाहेगी।

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम मजबूत भारतीय विमेंस टीम टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान पर हावी रही है। दोनों के बीच 2009 से Women’s T20 World Cup 2024:  अब तक 15 मैच खेले गए हैं। इसमें भारत को 12 और पाकिस्तान को 3 मैचों में जीत मिली। दोनों के बीच आखिरी टी-20 मुकाबला इसी साल जुलाई में एशिया कप के दौरान खेला गया। जिसमें भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी।

Read Also-  कक्षा 4 की छात्रा से दुष्कर्म, नदी किनारे मिला शव, जांच में जुटी पुलिस 


दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-
11 भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल, आशा शोभना और रेणुका सिंह।

पाकिस्तान : फातिमा सना (कप्तान), मुनिबा अली, गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, अमैमा सोहेल, निदा डार, तुबा हसन, आलिया रियाज, डायना बेग, नसरा संधू और सादिया इकबाल।

Related Post