रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन कर प्रत्येक विधानसभा में विकास कार्यों के लिए राशि स्वीकृत किये, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने शिक्षा, स्वास्थ्य पर जोर देते हुए ज्यादा से ज्यादा राशि का आबंटन किये हैं। इसी कड़ी में रायपुर पश्चिम विधानसभा अंतर्गत मेरे निवेदन पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने 02 करोड़ की राशि गुढ़ियारी में संचालित शशीबाला कन्या उ.मा. शाला एवं नवीन महाविद्यालय के लिए दिये।
विकास उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ एक नया स्वरूप लेता जा रहा है। जिसमें सभी वर्ग के हित के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। खास तौर पर शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर देते हुए राशि स्वीकृत किये जा रहे हैं, ताकि छात्रों को पढ़ाई में तकलीफ न हो एवं मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस पर कार्य किए जा रहे हैं। स्वामी आत्मानंद योजना शिक्षा की दिशा में तथा हमर अस्पताल एवं हमर क्लिनिक व जेनरिक मेडिकल स्टोर्स स्वास्थ्य की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। पिछली सरकारों ने शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर केवल कागजी व असंतोष जनक कार्य ही किये हैं वहीं वर्तमान सरकार पिछले पौने पाँच वर्षों में लगातार इस पर कार्य कर रही है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि गुढ़ियारी क्षेत्र के छात्रों एवं शिक्षकों ने इस स्वीकृत राशि पर हर्ष व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी एवं क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया।