सक्ती(संचार टुडे)। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी जीत सुनिश्चित करने सक्ती विधानसभा के जनता को अपने पक्ष में करने तरह तरह के चुनावी जोर आजमाईश में लगी हुई है।

इसी कड़ी में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर सक्ती विधानसभा में एक भव्य बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसे डा. महंत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पूरे कार्यक्रम का दारोमदार श्याम सुंदर अग्रवाल के उपर रहा जिन्होंने अपनी पूरी ताकत इस रैली को सफल बनाने में झोक दी और रैली सफल रही। श्याम सुंदर अग्रवाल डा. महंत के सबसे करीबी है और माना जा रहा है कि डा. महंत की चुनावी बागडोर श्याम सुंदर अग्रवाल ही संभालेंगे।

इधर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस एक दिवसीय विधानसभा स्तरीय कांग्रेस ने भरोसा यात्रा निकालकर सभी विधानसभा के गांव-गांव तक पहुंची और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत कराया साथ ही पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की कमियों को गिनाया गया।

बाईक रैली में महंत के समर्थन में उमड़ा जन सैलाब

वरिष्ठ कांग्रेसी व डा. महंत के खास हो चुके श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि आज सुबह डा. महंत ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसके बाद रैली नगरदा, कुरदा, सेंदरी, पुटेकेला, तुर्रीधाम, खैरा, बासीन, डड़ई, अचानकपुर, असाैंदा, नवापारा, डोड़की, बगबुड़वा, कंचनपुर होते हुए सक्ती शहर पहुंची जहां शहर का भ्रमण करते हुए रैली बाराद्वार रोड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई। बाईक रैली को सफल बनाने में. ब्लॉक अध्यक्ष पंडित दिगंबर चौब‌े एवं फोर व्हीलर का नेतृत्व किया पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल आनंद अग्रवाल राधे ट्रेडर्स मुकेश कमल शर्मा कमल अनुराग सोनू कुरैशी संजय बिहारी श्री कृष्ण अग्रवाल प्रतीक जिंदल प्रकाश अग्रवाल मनीष कथूरिया आलोक अग्रवाल राहुल अग्रवाल सुमित अग्रवाल इन नाम का और जोड़ना है जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल गिरधर जयसवाल पिंटू ठाकुर अमृत सोनार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमृत सोनर लीलाधर जायसवाल पुटेकेला सरपंच

नानू भाचा, रामसजीवन देवांगन, चंदन देवगन, संतोष, लाला सोनी, सामेलाल गबेल, पीयूष राय, मनोज जायसवाल, सहित हजारों की संख्या में रैली में शामिल हुए।