योगी आदित्यनाथ के हमशक्ल की पीट- पीटकर हत्या, सपा अध्यक्ष अखिलेश ने सरकार से की अपील, कहा- दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें…

लखनऊ। विधानसभा चुनाव-2022 में समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक रहे सुरेश कुमार योद्धा (डुप्लीकेट योगी) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ये दावा किया है। सुरेश उन्नाव जिले के रहने वाले थे। उनकी मौत पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। अखिलेश यादव ने कहा कि, “सपा के प्रचारक के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले सुरेश ठाकुर की पीट-पीट कर हत्या की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। सरकार से अपील है कि वह जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे… भावभीनी श्रद्धांजलि। “

 

बता दें कि सुरेश कुमार योद्धा उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौपाई गांव के रहने वाले थे। उनकी पत्नी ने बताया कि बीते माह 28 जुलाई को सुरेश को उनके पड़ोस के रहने वाले दो भाइयों ने बेरहमी से पीटा था। पिटाई से वह घायल हो गए थे। इलाज के लिए उनको अस्पताल ले जाया गया था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया था। बीते गुरुवार की दोपहर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उनको जिला अस्पताल लेकर आया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Related Post