पेट्रोल पंप का रास्ता भूल जाएंगे अगर खरीद ली आपने इन 5 में से कोई एक भी कार…

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो चुकी है. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये बिक रहा है तो डीजल भी उसके करीब ही है.

वहीं हमेशा सस्ती रहने वाली सीएनजी की कीमत भी अब काफी बढ़ गई है. देखा जाए तो भविष्य में वैश्विक बाजार में ईंधन की कीमतों में और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया गया है. इससे साफ है कि आने वाले समय में लोगों की जेब पर ईंधन के खर्च का बोझ निश्चित तौर पर बढ़ेगा. ऐसे में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों को चलाना महंगा होने वाला है.

ऐसे में भविष्य को देखते हुए अगर आप अभी से इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग करें तो पेट्रोल और डीजल के बढ़ते बोझ को कम कर सकते हैं. भारतीय बाजार में कई ऐसी कारें बिक रही हैं जो पेट्रोल कारों का बेहतर ऑप्शन हैं. खास बात ये है कि इन्हें कम कीमत पर पेश किया गया है ताकि आपकी जेब पर भार न बढ़े. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी 5 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जिन्हें आप अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बना सकते हैं.

ब्रिटिश कार निर्माता एमजी मोटर ने इसी साल अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी (Comet EV) को लॉन्च किया है. कंपनी इसमें 17.3 kWh क्षमता की बैटरी देती है. यह एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसमें चार लोग बैठ सकते हैं. इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसमें सिंगल मोटर मिलता है जो 42 बीएचपी की पॉवर और 110 एनएम का टॉर्क मिलता है. इसकी शुरूआती कीमत 7.98 लाख रुपये है. यह कॉम्पैक्ट साइज इलेक्ट्रिक कार सिटी ट्रैफिक में चलाने के लिए सबसे बेहतर है.

यह भारत में फ्रेंच ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरु होती है. यह सीधे तौर पर टियागो ईवी को टक्कर देती है. इसका इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन 56 बीएचपी पॉवर और 143 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है.

Read More- अक्टूबर में छुट्टियों की भरमार, देखें गांधी जयंती से लेकर दशहरा तक कब-कब बंद रहेंगे बैंक

 

टिगोर ईवी में कंपनी 26 kWh का बैटरी पैक देती है. फुल चार्ज पर यह कार 315 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 74 बीएचपी की पॉवर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

नेक्सॉन ईवी टाटा मोटर्स की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये के बीच है. इसमें 30.2 kWh की बैटरी मिलती है जो 325 किलोमीटर की रेंज देती है.

टाटा टियागो ईवी: टियागो ईवी टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. यह दो बैटरी पैक वैरिएंट 19.2 kWh और 24 kWh के साथ आती है, जो क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज ऑफर करती है.

Related Post