डौंडी(संचार टुडे)। प्रकृति के संरक्षण हेतु हरेली त्योहार के अवसर पर विवेकानंद हाईस्कूल डौंडी के छोटे- छोटे बच्चों द्वारा स्कूल में उत्साह पूर्वक पौधों का रोपण किया सभी बच्चों को पर्व के बारे में बताया गया साथ ही प्रकृति की रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को बताया गया कि पेड़ पौधों से हमे सबको स्वास आक्सीजन हवा व अन्य ऊर्जा मिलती है,साथ ही पेड़ पौधे शुद्ध हवा देते है जिससे हम सभी का भविष्य सुरक्षित रहा है l पौधरोपण में स्कूल के कक्षा केजी वन से लेकर 10 वीं तक के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया
इस अवसर पर विद्यालय संस्था प्रमुख एसआर यादव वरिष्ठ शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेमीचंद, भूपेंद्र, गौराम, सुश्री हेमलता, चित्ररेखा, ममता,एकता संगीता, भूनेश्वरी, बेना, हनी तथा निगम, कुंती उपस्थित रहे l