‘मेरे घर वालो को परेशान मत करना’ लिख युवक ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आत्महत्या का मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक का नाम नीरज कमरानी है जो की कर्ज से काफी परेशान था ।मृतक ने सुसाइडल नोट छोड़कर कर्ज का जिक्र किया है. यह घटना तेलीबांधा क्षेत्र की है.
Read More- हसदेव को बचाने कांग्रेस एकजुट…
पुलिस ने युवक के पास से सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है. युवक ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में लिखा है – आज मैं कर्ज करने कारण मर रहा हूं, जिसमे मृतक ने दो महिलाओं का नाम जिक्र करते हुए लिखा है कि कृप्या मेरे परिवार वालों को परेशान मत करना.
Read More- अगले दो दिनों में प्रदेश में हो सकती है बारिश
मिली जानकारी के अनुसार, नीरज कमरानी तेलीबाँधा स्थित गली नंबर 7 में रहता था. नीरज कमरानी मेडिकल स्टोर का संचालक है. सूत्रों के मुताबिक, नीरज व्यापार के सिलसिले से बाज़ार से 6-7 लाख रुपए का कर्ज लिया हुआ था, जिसे लेकर वो काफी दिनों से ज्यादा परेशान चल रहा था.
Read More- नहीं रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल
तेलीबंधा थाना प्रभारी फैजूल शाह होदा ने बताया कि मेडिकल संचालक नीरज कमरानी ने आत्महत्या की है. पुलिस को मौक़े से सुसाइडल नोट बरामद हुआ है, जिसकी जाँच की जा रही है. सुसाइडल नोट पर कई नामों का जिक्र किया गया है, जिन्हें बुलाकर पूछताछ की जाएगी. उसके बाद पूरे मामले पर जाँच की जाएगी.