कोंडागांव(संचार टुडे)। जिले के विश्रामपुरी थाना क्षेत्र में बड़े भाई ने जमीन के छोटे से टुकड़े के लिए हुए विवाद में छोटे भाई के सीने में कुल्हाड़ी मार दिया। घटना में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

विश्रामपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि 12 मई को प्रार्थीया मनेशबती मरकाम पति रामलाल मरकाम 32 वर्ष निवासी खजरावंड स्कूलपारा ने थाने आकर मामला दर्ज कराया कि सुबह 9 बजे खेत में वह काम कर रही थी, उसी दौरान पड़ोसी ने उसे बताया कि तुम्हारे पति रामलाल और जेठ शिव प्रसाद के बीच जमीन की बात को लेकर लड़ाई झगड़ा हो रहा है।

मामले की जानकारी लगते ही जब महिला घर पहुंची तो देखा की जेठ शिवप्रसाद ने जमीन की बात को लेकर रामलाल मरकाम के सीने में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर आरोपी शिव प्रसाद 40 वर्ष के खिलाफ धारा 302 भादवि का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है।