CG NEWS: बढ़ते अपराध और नशाखोरी को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, 23 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव

Youth Congress Protest in Raipur
Youth Congress Protest in Raipur

Youth Congress Protest: छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने 23 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव करने का निर्णय लिया है। राजीव भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शेषनारायण ओझा ने बताया कि यह प्रदर्शन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार के खिलाफ होगा। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भान सिंह के नेतृत्व में प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Read Also-  Crime: स्कूल में छात्रा से दुष्कर्म: 11वीं के स्टूडेंट्स ने दिया वारदात को अंजाम 

Youth Congress Protest:  ओझा ने कहा, “नशा और अपराध की बढ़ती समस्या को लेकर युवा कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगा। 23 दिसंबर को सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष, पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत अन्य प्रमुख नेता भी भाग लेंगे।

Read Also- लोकायुक्त की कार्रवाई: नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

Youth Congress Protest:  इसके अलावा, यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि 24 दिसंबर को बिलासपुर में नशे के खिलाफ हॉफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। 23 दिसंबर को सीएम हाउस घेराव के लिए गांधी मैदान में सुबह 11 बजे एक सभा होगी, जिसके बाद कार्यकर्ता सीएम हाउस की ओर मार्च करेंगे

Related Post