ट्रैक्टर की टक्कर से दल्ली राजहरा निवासी युवक की मौत, आवारा नाला पास की घटना

बालोद (संचार टुडे)। डौंडी से भानुप्रतापपुर जाने वाली मार्ग पर आज सुबह 10 से 11 बजे के बीच दल्लीराजहरा निवासी 24 वर्षीय युवक बबलू देवांगन पिता केशव देवांगन दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की ओर जा रहा था कि डौंडी आगे आवारी नाला मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रेक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौत हो गयी बताया गया कि मृतक बबलू दादा कंपनी बस में कंडेक्टर का कार्य करता था। युवक की असमय जान चली जाने की वित्भत्स घटना से परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वही परिचितों में शोक की लहर व्याप्त हो गई।

Related Post