रायपुर (संचार टुडे)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा के समस्त वार्डों में अपने कार्यों के प्रति काफी सजग हैं। उन्होंने भारी बारीश में भी आज शहीद भगत सिंह वार्ड क्र.21 अंतर्गत उदया सोसायटी सेक्टर-04 एवं अर्जुन विहार मे स्वीकृत रोड निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु भूमि पूजन सोसायटी के नागरिकों द्वारा करवाया एवं संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर साफ मौसम के दौरान तत्काल रोड निर्माण कार्य कराने हेतु निर्देशित भी किये।
विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पश्चिम विधानसभा में जनता की हर समस्या का निराकरण करने प्रतिदिन क्षेत्रवासियों से मुलाकात का सिलसिला भी जारी है। चाहे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से हो या फिर स्वयं भी लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं। आज भूमि पूजन के दौरान भी उदया सोसायटी के वरिष्ठ जनों से रायमशवरा कर उनसे सुझाव लिये एवं क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा की। इस दौरान नत्थू शर्मा जी दीपक खेर जी चरण शर्मा जी विजय अग्रवाल जी किशन चौधरी जी विजय गर्ग जी सोहन शर्मा भूपेंद्र शेरगिल पम्मी चोपड़ा केडिया केडिया जी बलजीत वालिया लाडी चिम्मा अमरजीत सिंह सहित काफी संख्या में आमजन भी उपस्थित रहे।