मुख्यमंत्री बघेल करेंगे दक्षिण मध्य एशिया के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर का शिलान्यास

South Central Asia's largest wholesale corridor
South Central Asia's largest wholesale corridor

रायपुर(संचार टुडे)| छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि 12 सितम्बर को दक्षिण मध्य एशिया के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर का शिलान्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा, कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर भी शामिल होंगे, जिसके साक्षी बड़ी संख्या में जिले के व्यापारीगण होंगे।

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि दक्षिण मध्य एशिया के सबसे बड़े होलसेल कॉरिडोर का शिलान्यास प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे जिसे लेकर जिले भर के व्यापारियों में उत्साह का माहौल है।

Read More- रेल रोको आंदोलन लिए विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आमजनों से मांगा समर्थन

इसी तारतम्य में आज चेंबर भवन में चेंबर पदाधिकारियों की उपस्थिति में समस्त व्यवसायिक संगठन प्रमुखों एवं व्यापारीगणों की बैठक आहुत की गई जहां उनसे शिलान्यास कार्यक्रम में सभी व्यापारी, पदाधिकारी, आवेदकों को शामिल होने का आव्हान किया।

पारवानी जी ने समस्त व्यापारीगण से आग्रह किया है कि दिनांक 12 सितम्बर को शिलान्यास स्थल नवा रायपुर के सेक्टर-35 मुक्तांगण के सामने,दोपहर 1.00 बजे के पूर्व अवश्य ही पहुंचें।

Read More- महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ माकपा का धरना

बैठक में चेंबर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष-राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कार्यकारी महामंत्री कपिल दोशी, विकास आहूजा, सलाहकार जितेन्द्र दोशी, सुरिन्दर सिंह,राकेश ओचवानी, उपाध्यक्ष-हीरा माखीजा,टी.श्रीनिवास रेड्डी, कन्हैया गुप्ता, निलेश सेठ, जय नानवानी, सुनील मंशानी, संगठन मंत्री महेन्द्र कुमार बागड़ोदिया, मंत्री श्ंाकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, राजेन्द्र खटवानी, जितेन्द्र गोलछा, जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी, युवा चेम्बर महामंत्री कांति पटेल, उपाध्यक्ष-विपुल पटेल, जयेश पटेल, हिमांशु वर्मा, राहुल पटेल सहित चेम्बर से संबद्ध समस्त एसोसियेशन के अध्यक्ष, सचिव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related Post