प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
रायगढ़(संचार टुडे)। पीएम मोदी आज रायगढ़ दौरे पर है। इस दौरान पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ वासियों को कई बड़ी सौगात दिए। पीएम मोदी कोयला, उर्जा, रेल और स्वास्थ्य विभाग के कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने इस दौरान प्रदेश की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने शराब बंदी का वादा किया था शराब पर ही घोटाला कर दिया। केंद्र ने डीएम एफ योजना बनाई ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके लेकिन यहां की भ्रष्ट सरकार ने उसे भी नहीं छोड़ा। कांग्रेस कार्यकाल में एटीएम की तरह छत्तीसगढ़ को लुटा जा रहा। बहुत सालों के बाद मौका मिला है फिर मौका नहीं मिलने वाला है। जितना लूटना है लूटो।