भानुप्रतापपुर(संचार टुडे)।  नगर पंचायत भानुप्रतापपुर क्षेत्र में जनसमस्याओं का अंबार लगा हुआ है जिसे लेकर नगर के आम जनता काफी व्यथित हो गए है।

सालो साल बीत जाने के बावजूद भानुप्रतापपुर नगर में जन समस्याओं के संदर्भ में कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधि मूकदर्शक बनकर बैठे हुए है। जबकि शिवसेना द्वारा पूर्व में कई बार भानुप्रतापपुर नगर के जनता की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर शासन प्रशासन को विभिन्न माध्यम से संपूर्ण जानकारी से अवगत कराया जा चुका है।

Read More- प्रदेश में भारी बारिश-वज्रपात की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी

किन्तु शासन प्रशासन में बैठे भाजपा व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता की जन समस्या, मांगो पर कोई ध्यान ही नही दिया जा रहा है। भानुप्रतापपुर नगर के जनता के मांगो, जन समस्याओं को लेकर शिवसेना द्वारा पुनः मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत भानुप्रतापपुर को ज्ञापन सौंपा गया है।

शिवसेना द्वारा सौपे गये ज्ञापन में विभिन्न जनसमस्याओं की मांगों को लेकर बताया गया है कि भानुप्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र में कई वर्षो से निवासरत आम लोगों को निःशुल्क कब्जाधारी भूमि (आवास) का पट्टा दिया जावें,

भानुप्रतापपुर नगर को धुल मुक्त किया जावें, भानुप्रतापपुर नगर के चारो रोड पर चल रहे सड़क निर्माण को तत्काल पूरा किया जावें, भानुप्रतापपुर राजाबांधा तालाब से श्मशान घाट तक सड़क का निर्माण तत्काल प्रारंभ किया जावें,

भानुप्रतापपुर बस स्टैण्ड व प्रतिक्षालय कि साफ सफाई नियमित किया जावे तथा पेयजल, पंखा, बिजली की सुचारू रूप से व्यवस्था की जावें। भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डो में नियमित रूप से नाली, सड़क की साफ सफाई कि जावें,

भानुप्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट कि सुचारू व्यवस्थित व्यवस्था कि जावें, भानुप्रतापपुर सब्जी मण्डी, मटन मार्केट, मछली मार्केट में सुचारू रूप से साफ सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था कि जावें, भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डो में टुटेे-फुटे सी.सी. सड़क-नाली का मरम्मत किया जावें।

Read More- खाने में चूहा मिलने के बाद FDA अलर्ट

भानुप्रतापपुर के विभिन्न उद्यायनो कि व्यवस्था दुरुस्त की जावें। प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव के समय नगरीय निकाय कि जनता से किये गए वादो को नगर पंचायत भानुप्रतापपुर क्षेत्र में तत्काल लागू किया जाये।

उक्त ज्ञापन की कापी शिवसेना द्वारा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ एवं कलेक्टर कांकेर को भी प्रेषित किया गया है। इस संबंध में शिवसेना नेता योगेश नरेटी ने कहा है कि अगर उपरोक्त समस्त मांगो पर नगर पंचायत भानुप्रतापपुर द्वारा ठोस कार्यवाही नही किया गया तो शिवसेना भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के समक्ष धरना प्रदर्शन करने बाध्य हो जाएगी।