3 राज्यों में मुख्यमंत्री का चयन करने पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

BJP will announce the names of CMs of all three states on Saturday
BJP will announce the names of CMs of all three states on Saturday

3 राज्यों में मुख्यमंत्री का चयन करने पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्ति…

रायपुर। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन राज्यों में अपने जीत का परचम लहराया है. चुनाव के रिजल्ट आने के पांच दिन बाद अभी तक तीनों जीते राज्यों में बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस जारी है. इस बीच छत्तीसगढ़ समेत दो अन्य राज्यों के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है.

अब पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद रायपुर में बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन के साथ विधायकों से रायशुमारी होगी. वहीं जल्द विधायक दल की बैठक होगी. इसके बाद बीजेपी मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर सकती है.

BJP
BJP

 

तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री के रेस में ये नेता सबसे आगे

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर कई नामों पर चर्चा है. छत्तीसगढ़ में जिन नामों की चर्चा खूब रही है, वो विष्णुदेव साय, गोमती साय, रेणुका सिंह, डॉक्टर रमन सिंह, ओपी चौधरी और अरुण साव हैं. अब बीजेपी आलाकमान ही तय करेगा कि इन सभी में से किसे सीएम की कुर्सी में बिठाया जाएगा.

राजस्थान

राजस्थान में भाजपा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बन रही है, लेकिन अभी मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है. बस अटकलों का बाज़ार गर्म है. सभी की नज़रें दिल्ली पर टिकी हैं. ऐसे में कई नाम हैं, जो CM की कुर्सी की इस दौड़ में शामिल माने जाते हैं, लेकिन संशय इसलिए है, क्योंकि इस बार चुनाव में भाजपा ने वसुंधरा राजे या किसी को भी मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर चुनाव नहीं लड़ा। यही कारण है कि बाबा बालक नाथ, दीया कुमारी से लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े चेहरों को इस रेस में माना जा रहा है.

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में सीएम पद के कई दावेदार हैं. शिवराज सिंह चौहान के बाद एमपी में कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद सिंह पटेल और वीडी शर्मा के नाम की भी चर्चा है. प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान ये लोग प्रमुख चेहरे थे. ऐसे में संभावित चेहरों में इनका नाम भी आगे हैं.

Related Post