अच्छे अंकों से पास कराने का झांसा देकर प्रिंसिपल ने BA की छात्रा से किया गंदा काम 

अच्छे अंकों से पास कराने का झांसा देकर प्रिंसिपल ने BA की छात्रा से किया गंदा काम 

एक महाविद्यालय में प्रिसिंपल पर बीए की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. मामला सामने आया है। छजलैट थाना क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा शनिवार को परीक्षा देने आई थी कि प्रिसिंपल ने उसे दूसरे कमरे में परीक्षा देने का बहाना बनाकर छेड़छाड़ की.

Read More-  31 दिसंबर से पहले फटाफट निपटा लें ये जरूरी काम, वरना बढ़ सकती है मुश्किलें

जानकारी के अनुसार छजलैट थाना क्षेत्र के एक महाविद्यालय में परीक्षा चल रही है. वहां पर बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र की एक छात्रा बीए प्रथम प्रथम वर्ष में पढ़ती है. शनिवार को वह परीक्षा देने विद्यालय आई थी. आरोप है कि तभी स्कूल प्रबंधक जोकि प्रिसिंपल भी है, ने छात्रा से कहा की तुम्हारी सीट दूसरे कमरे में लगाई गई है. स्कूल प्रबंधक छात्रा को अपने साथ दूसरे कक्ष में लेकर चला गया.

Read More-  रायपुर आ रहे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री

वहां प्रिसिपल ने छात्रा को 80 फीसद नंबर दिलाने का आफर दिया. इसके बाद आरोपी छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा. इसबीच छात्रा द्वारा शोर करने पर आसपास के कक्षों में मौजूद छात्र मौके पर पहुंचे तो आरोपी वहां से चला गया. पीडित छात्रा को किसी तरह से सहपाठियों ने घर पहुंचाया. बाद में छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बताई. रविवार को छात्रा के परिजन उसे लेकर छजलैट थाने पहुंचे. वहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

Related Post