Bigg Boss 17 के घर से इस बंदे की होने वाली है छुट्टी

Bigg Boss 17 के घर से इस बंदे की होने वाली है छुट्टी

Bigg Boss 17 के हर कंटेस्टेंट की धड़कन अब तेज हो गई है. शो में जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है और शो को अपना नया विनर मिलने वाला है. इन सभी के बीच में वीकेंड के वार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मिली रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते समर्थ जुरेल यानी चिंटू शो से बाहर हो गए हैं. ऐसी खबर सामने आई है, जिसके चलते फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Read More-  Nehal Vadoliya Hot Video

वहीं दूसरी ओर शो में घर वाले भी आ रहे हैं, जो उनकी हर कमियों को बताने का काम कर रहे हैं. Bigg Boss 17 के घर का मौहोल बदलता नजर आ रहा है. घर के सदस्य को मौका मिला जब वह अपने घर वालों से मिले हैं और घर वाले उन्हें उनकी गलती का अहसास दिलाते भी नजर आए है.

Read More- Free Movie on Jio: Jio यूजर्स की हुई मौज! अब FREE में देख सकेंगे 12th Fail मूवी

इसी बीच अभिषेक कुमार की मम्मी की भी शो में एंट्री हुई, जिनसे सभी की मुलाकात की.  इस दौरान उन्होंने ईशा मालवीय को एक सलाह दी. इतना ही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस द्वारा लगाए गए इल्जामों को भी झुकलाया. वह बोली की घर की बात बाहर नहीं होनी चाहिए और साथ ही शो नहीं करना था.

Related Post