IND vs AFG: Virat Kohli के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ तीन T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है. मोहाली (IS Bindra Stadium, Mohali) में खेले गए पहले T20 मैच में भारत ने शिवम दुबे (Shivam Dubey) के नाबाद 60 रनों की पारी की बदौलत छह विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर (Holkar Cricket Stadium, Indore) में खेला जाएगा. निजी कारणों से पहले मुकाबले के लिए अनुपलब्ध रहे भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. कोहली 14 महीने बाद भारतीय T20 टीम में वापसी करेंगे.

Read More-  IND Vs AFG: पहले T20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया

बता दें कि, कोहली मोहाली में खेले गए पहले मैच के लिए खुद को अनुपलब्ध कर लिया था. इसके पीछे का कारण उनकी बेटी वामिका (Vamika) के जन्मदिन को बताया जा रहा है. लेकिन, दूसरे मैच के लिए कोहली की उपलब्धता की खबर सुनकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसक और स्टार बल्लेबाज के फैंस खुशियां मना रहे हैं. कोहली के प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने से कप्तान कोहली शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को दूसरे मैच के लिए टीम में बदलाव करने होंगे. कोहली ने आखिरी T20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2022 T20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खेला था.

Read More-  India के सबसे लंबे समुद्री पुल ‘Atal Setu’ का PM Modi ने किया उद्घाटन, घंटों का सफर अब चंद मिनटों में होगा पूरा 

अफगानिस्तान के खिलाफ यह तीन मैचों की सीरीज जून में होने वाले T20 विश्व कप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) की तैयारियों को लेकर भारत के पास आखिरी मौका है. इस सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में लग जाएंगे. फिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का आयोजन किया जाएगा. कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी दोनों मैचों में अच्छी स्ट्राइक रेट से बड़ा स्कोर बनाकर टीम में अपनी वापसी को उचित ठहराना चाहेंगे. 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब तक भारत के लिए 115 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली ने इस दौरान 52.7 की औसत और 138 की स्ट्राइक रेट से 4008 रन बनाए है. इसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल है.