चुनाव ड्यूटी में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप
गरियाबंद(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान जोरो-शोरो से जारी है, इस बीच गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आयी है जिले में चुनाव ड्यूटी में तैनात एमपी एसएएफ के एक जवान ने अपने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मृतक के साथ जांच के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के पीछे का कारण जानने के लिए जांच शुरू की गई है।