युवती की आत्महत्या मामले में फंसे भाजपा नेता
मध्य प्रदेश (Madhy Pradesh) के झाबुआ जिले में युवती की आत्महत्या मामले में भाजपा (BJP) नेता पर प्रताड़ित करने के आरोप लगे हैं। मृतिका के परिजनों ने झाबुआ नगर मंडल के उपाध्यक्ष अर्पण मिश्रा (Arpan Mishra) पर प्रताड़ित के आरोप लगाए हैं। इस मामले में साेमवार को युवा कांग्रेस थाने पर प्रदर्शन कर कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
Read More- गांव के युवक को दिल दे बैठी युवती, फिर गर्भवती होने पर…
दरअसल, 10 फरवरी को शहर के गोपाल कॉलोनी (Gopal Colony) में एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में परिजनों ने भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) के नगर मंडल उपाध्यक्ष अर्पण मिश्रा पर युवती को आत्महत्या के लिए मजबूर करने, मारपीट करने, शारीरिक संबंध बनाने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।
Read More- बहू के Bedroom और Bathroom में ससुर ने लगाए Hidden Camera, फिर…
12 दिनों तक चली जांच के बाद कल आरोपी अर्पण मिश्रा (Arpan Mishra) के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 306 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपी के खिलाफ धारा 302,276 और ST-SC एक्ट के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।