यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल और सजग कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाई धूम
सारागांव में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल और सजग कॉलेज में संयुक्त रूप से वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर कॉलेज तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का जमकर प्रदर्शन किया।
Read More- Amazon दे रहा है हर महीने 3 लाख रुपये तक कमाने का मौका
कार्यक्रम में हिंदी के अलावा छत्तीसगढ़ी, उड़िया, बंगाली, नागपुरी, साउथ इंडियन और इंग्लिश गानों पर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। एक भावुक कर देने वाले गीत पर मां स्टेज में चढ़कर अपने बच्चों के गले लग गईं।
विद्यार्थी जब राम आएंगे गीत पर प्रस्तुति दे रहे थे और श्री राम जब मंच पर अवतरित हुए तो दर्शकवृंद श्रीराम की भक्ति में भाव विभोर हो गये, पूरा जनसमूह जय श्री राम का उद्घोष करने लगा। यही सब दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए जब कॉमेडी ड्रामा पुलिस थाना में इंस्पेक्टर ने अपने कारनामे दिखाए। कॉलेज के छात्राओं ने पंथी नृत्य के माध्यम गुरु घासीदास को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम के अतिथि छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कवि मीर अली मीर, जनक लाल पांडे, डीपी पांडे थे। मीर अलीमीर ने श्रीराम पर गीत सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Read More- छत्तीसगढ़ में बिखरा ‘आप’ का कुनबा
कार्यक्रम का संचालन एचएम अनामिका मुखर्जी और वाइस प्रिंसिपल विनय वर्मा ने किया। बहुत ही सफल कार्यक्रम के लिए प्रिंसिपल आर एम भगत ने विद्यार्थियों, शिक्षकों को बधाई दी तथा अतिथियों, पालकों का आभार व्यक्त किया।